शिक्षकों का श्रेष्ठ ज्ञान दिखता है सन्मार्ग : डा. मनमोहन
बदायूं : नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स के चौथे दिन तंबू निर्माण, आग पर काबू पाने, डूबते हुओं को बचानें, मरीज को ले जानें और प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
मुख्य अतिथि अमरोहा से आए डा. मनमोहन सिंह ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का श्रेष्ठ ज्ञान युवाओं को सन्मार्ग दिखाया है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. मनवीर सिंह ने कहा कि युवा असीमित शक्तियां अर्जित कर राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों से बच्चों को सींचकर उनका अंत:करण पवित्र और भावनाएं शुद्ध कर देता है।
एसोसिएट प्रो. विक्रांत उपाध्याय ने बीएड प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्काउट खोजी है। हर परिस्थितियों में चुनौती का सामना कर आगे बढ़ता है। अग्नि शमन विभाग की ओर से आए फायरमैन विकास चौधरी, अमित कुमार ने आग बुझाने के तौर तरीके बताए।
बीएड प्रशिक्षुओं को वर्दी, प्राथमिक उपचार, मरीजों को ले जानें, गांठे-बंधन, तंबू निर्माण, डूबते हुओं को बचानें, शिक्षकों का प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि की ट्रेनिंग दी गई।
इस मौके पर कंपनी लीडर प्रियंका गंगवार, राशि, पारस यादव, सृष्टि वैश्य, शिवानी, मुस्कान, आकांक्षा, योजना, चारु, माधुरी, हेमंत, दीप्ति, सपना, जागृति, शिवानी, श्रेया वार्ष्णेय, अंशिका, रोहिणी, सौम्या शर्मा, अनीता, उषा रानी, नेत्रवती, अनुष्का, अनिल प्रताप, अभिषेक, आशीष, शिवकुमार, कपिल, प्रभात, रोहित आदि मौजूद रहे।