देशी शराब की दुकान में नकब लगाकर लगभग 28 पेटी शराब चोरी
मैनेजर ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी
कुंवर गांव ।।थाना कुंवर गांव क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग पर हसनपुर पेट्रोल पंप के पास दुगरईया के नाम से कंपनी की देशी शराब की दुकान है । बराबर में भाजपा मंडल अध्यक्ष का भाई कैंटीन चलाता है बीती रात अज्ञात चोर पीछे की दीवार में नकब लगाकर लगभग 28 पेटी शराब व सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर ले गए ।मैनेजर प्रेमपाल यादव ने बताया कि शनिवार रात दस बजे दुकान को बंद कराकर गए थे । रविवार सुबह सेल्समैन द्वारा दुकान में नकब लगाकर चोरी की सूचना मिली । मौके पर पहुंचकर देखा तो पीछे की दीवार कटी हुई थी और दुकान से अंगूरी ब्रांड व सोल्जर ब्रांड की 28 शराब की पेटी कम मिली पुलिस ने कैंटीन संचालक मंडल अध्यक्ष के भाई व दोनों सेल्समैन को पूछताछ के लिए उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। मैनेजर ने पुलिस को दो तहरीर दी है जिसमें एक तहरीर में 28 पेटी चोरी होने व दूसरी तहरीर में 56 पेटी शराब चोरी होने का जिक्र किया गया है । पुलिस मैनेजर सहित सेल्समैनों पर हेरफेर करने का शक कर रही है ।चोर पीछे की साइड खड़े गेहूं की फसल से गुजर कर शराब की पेटी चोरी कर आसानी से फरार हो गये।
ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि रात में हल्का दरोगा गस्त नहीं करता है जिससे चोरों में पुलिस के प्रति भय नहीं है ।शराब की दुकान में चोरी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहोल है।।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है दुकान के सेल्समैन व कैंटीन संचालक से पूछताछ की जा रही है चोरी नहीं हुई है घटना संदिग्ध लग रही है इन्हीं लोगों के द्वारा हेरफेर किया गया है ।।