2:40 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी पिक-अप घोड़ा-बुग्गी की भिड़ंत में दो की मौत पर मुजरिया पुलिस के लाठी चार्ज से ग्रामीणों में आक्रोश

***********************। उझानी बदायूं 23 फरवरी। ———————************** सांसद आदित्य यादव ने पुलिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया, आज दोनों का हुआ अंतिम संस्कार।————————————– जाम लगा रहे ग्रामीणों को लठिया कर पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में, केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के हस्तक्षेप से पुलिस आई बेकफुट पर 30 मिनट बाद सभी को छोडा।—————————- ज्ञात रहे कल रात 7 बजे बितरोई रेलवे फाटक के समीप दूध भरी पिकअप ने घोडा बुग्गी को सामने से रोंद दिया जिसमें बुग्गी चालक थानसिंह 45 गंभीर घायल हुए वहीं बगुला नगला का किशोर सचिन 16 व ज्योरा पारवाला के उदल उर्फ जंगली 60 की मौके पर ही मौत हो गई।——————————– आज सचिन व उदल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव पहुंची भाजपा नेत्री ममता शाक्य ने भी पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की। बीती रात केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के हस्तक्षेप से दोनों का पोस्टमार्टम भी प्रशासन ने आनन-फानन करा दिया।—————————————— आज शोकाकुल मृतकों के परिजनों को आस-पास के ग्रामीण संग नेताओं ने भी शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। तो ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पडा व सभी ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही।————————-