2:48 am Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के पंडित बंशीधर मैमोरियल में छात्राओं ने की मस्ती, स्टॉल पर लिया जायकेदार खाने का लुत्फ

*************************** उझानी बदांयू 23 फरवरी।

नगर के पंडित बंशीधर मैमोरियल अकादमी में लगे बाल मेले में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। छात्राओं ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला वीथिका में आमजन को प्रभावित करने वाली रचनाओं तथा ज्वलंत मुद्दे पर बनी पेंटिंग ने सभी को रूकने के लिए मजबूर कर दिया।

बंशीधर अकादमी में विंटर कार्निवाल( बाल मेले) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अकादमी के प्रबंधक अवनीश शर्मा व प्रधानाचार्या रूपा शर्मा ने किया। जिसमें मस्ती, उमंग और उल्लास का माहौल दिखा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खाद्य स्टॉल लगाए। अभिभावकों ने भी जायकेदार खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठाया।

बाल मेले में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। छात्र- छात्राओं ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें आमजन को प्रभावित करने वाली रचनाओं तथा ज्वलंत मुद्दे पर बनी पेंटिंग ने सभी को रूकने के लिए मजबूर कर दिया। बच्चों ने संगीत की धुन पर रेड कार्पेट पर रैम्प वाक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खाद्य पदार्थों के 45 स्टाल में चाट-पकौड़ी, छोले भटूरे, गोलगप्पे, मिठाई, चाऊमीन, कुल्फी, आदि का भी लुत्फ लिया। वही लगे झूले का भी आनंद लिया।

इस मौके पर अवनीश शर्मा ने कहा कि पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रबंधन कौशल का विकास करते हैं। इनसे टीम भावना विकसित होती और उनके व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है।
यह रहे मौजूद शिवम् शर्मा, रोहित सक्सेना,उत्तम शर्मा,दीक्षा,नैना,अमृता सोनम,पायल शर्मा आदि मौजूद रहे।———******** राजेश वार्ष्णेय एमके।