10:15 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में प्रवेश परीक्षा के द्वितीय दिवस पर परीक्षार्थियों का लगा ताँता

मदर एथीना स्कूल में रविवार 23 फरवरी को सन 2025-26 में द्वितीय बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जहाँ छोटे बच्चों ने विद्यालय में लगे हुए मनोरंजन एवं खेलकूद के साधनों का विशेष आनंद लिया। परिजनों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में रखी हुई विद्यालयी पत्रिका एवं विविध ज्ञानवर्धक पत्रिकाओं के माध्यम से विद्यालय के संबंध में जानकारी अर्जित की गई। द्वितीय दिवस पर विद्यालय में लगभग 100 विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं हेतु मौखिक व लिखित परीक्षा दी। मदर एथीना स्कूल में नवीन प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी खासा जोश एवं उत्साह दिखाई दिया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि बदायूँ जिले में शिक्षण संस्थानों में अनुभवी एवं बोर्ड परिणाम के आधार पर हमारा विद्यालय सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है। हम विद्यार्थियों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ उनमें कौशल विकास, क्रियात्मक ज्ञान तथा परिवेश के साथ अनुभव के आधार पर ज्ञान प्रदान करने का सतत् एवं नवीनतम, आधुनिक प्रयास करते हैं जोकि उनके उज्ज्वल भविष्य में सहायक होता है।