10:36 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बदायूं स्थित सेवा केन्द्रों के द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा हैl जिसमें सभी भाई-बहन गली मोहल्लों में जाकर लोगों को शिव संदेश दे रहे हैं और उन्हें बुराइयां और विकारों को छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैंl प्रभात फेरी का शुभारंभ सद्भभावना भवन पटिया वाली गली स्थित सेवा केंद्र प्रभारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी करुणा दीदी ने कियाl इस अवसर पर उन्होंने शिव जयंती का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि घोर धर्म ग्लानि तथा अज्ञान रूपी रात्रि कलयुग के अंत और सतयुग के आदि के मध्य के संगम युग में परमात्मा साधारण तन का आधार लेकर इस धरा पर काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार में डूबी आत्माओं को पावन बनाने के लिए अवतरित होते हैंl परमात्मा सभी आत्माओं के पिता है l संसार में सभी धर्मों की आत्माएं उसे ज्योति बिंदु स्वरूप में ही याद करती हैंl सभी का कल्याण करने के कारण ही उसे सदा शिव कहा जाता हैl परमात्मा के सभी नाम गुणवाचक हैंl आत्माएं तथा परमात्मा परमधाम अथवा ब्रह्म लोक की निवासी हैंl परमात्मा तमो प्रधान सृष्टि को पावन बनाने के कार्य को संपादित करने के लिए ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर तीन देवताओं की रचना रचते हैंl शिव पर तीन बेलपत्र अर्पित करना इसी का प्रतीक है l बेर के अर्पण करने का अर्थ मन से वैर ,विरोध का भाव निकालना तथा सभी के प्रति शुभकामना शुभ भावना रखना हैl जागरण का अर्थ मात्रा नींद से जागना नहीं बल्कि अज्ञानता की नींद से जागकर परमात्मा के दिव्य गुण दया, प्रेम,पवित्रता आदि को जीवन में धारण करना हैl व्रत का अर्थ मात्रा अन्न का त्याग नहीं बल्कि मन ,वचन, कर्म से किसी को दुख ना देना l मन से द्वेष भाव को त्याग देना है l अपने अंदर भरे बुराइयों रूपी कटीले फलों को शिव पर अर्पण कर सभी को मीठे वचन बोलकर विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है l प्रभात फेरी में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ब्रह्माकुमारी अरुणा दीदी ,ललिता बहन, गायत्री बहन ,सुरेंद्र कुमार सिंह पम्मी भैया, नेकपाल सिंह एडवोकेट, मुन्नालाल शाक्य जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, रामस्वरूप सपरा, सूरज भाई दीनदयाल ,धर्मवीर , बालेंदु गुप्ता तमाम ब्रह्माकुमारी एवं ब्रह्मा कुमार भाई बहन उपस्थित रहे l