********
उझानी बदायूं 23 फरवरी। बदांयू एक्सप्रेस की खबर का असर रहा जो राजस्व विभाग ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहार हरचंद्र पर बीती शाम मिट्टी का अवैध खनन की सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग ने छापेमारी की ।
नायब तहसीलदार अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध खनन माफ़ियाओं पर कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ़्तार किया। वहीं एक ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी, व एक पिकअप सहित तीनों वाहनों को सीज कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि कल शाम नायब तहसील दार अमित कुमार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम बिहार चंद्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना प्राप्त हुई नायब तहसीलदार अमित कुमार व अब्दुल्ला गंज के चौकी प्रभारी विनय कुमार ने अपनी टीम के साथ बिहार चन्द्र गाँव में छापा मारा। राजस्व विभाग की टीम व पुलिस की संयुक्त टीम को देखकर खनन माफियों में हड़कंप मच गया तथा वह अपने अपने वाहनों को लेकर भागने लगे पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने घेराबंदी करके एक जेसीबी ,एक टैक्टर ट्राली व एक डम्पर तथा कोतवाली उझानी क्षेत्र के निवासी दो चालक सुभाष पुत्र शिवराज निवासी संजरपुर बालजीत व नरेन्द्र यादव पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी बुर्रा फरीदपुर को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।——————————**- बदायूं एक्सप्रेस ने जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन की खबरों को कई बार प्रसारित किया। मगर अफसोस कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर,अचौरा, नरऊ में सबसे ज्यादा मिट्टी खनन होता है, खनन विभाग तो आंखें बंद कर सो रहा है, राजस्वकर्मी व पुलिस ने इन गांवों में हो रहे खनन पर कभी गोर नहीं किया। बिहार हरचंद गांव की खनन माफियाओं पर कार्रवाई यह दर्शाती है कि खनन माफिया पूरे जनपद में हावी है।———————-