10:43 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

आसफपुर चौकी पर हवालात में युवक ने जहर निगला, मौत परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बदांयू के आसफपुर चौकी पर हवालात में युवक ने जहर निगला, मौत परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।****** बदांयू 23 फरवरी। बदांयू जिले के फेजगंजबैहटा थाने की आसफपुर चौकी पर बवाल हो गया। पड़ोसी से झगडे में सिपाही द्वारा चौकी लाऐ गये जगवीर यादव 45 ने रात को चूहे मार दवा गटक ली जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चौकी पर हंगामा किया है। वही मृतक की पत्नी का कहना है पड़ोसी से विवाद के बाद फैसला हो गया फिर भी सिपाही अभिषेक उन्हें पकडकर चौकी लेगया।