11:09 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

यूपी बोर्ड परीक्षा- केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्णतया प्रतिबंधित

।*** *
बदांयू 23 फरवरी।
बदांयू में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो गई है। 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड या कोई फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा। साथ ही केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित रहेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। जनपद में बनाऐ गये प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच की जाएगी। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की देखरेख की जाएगी। बाहरी लोगों का परीक्षा केंद्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा अवधि के दौरान फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंंचेंगे। प्रश्न पत्रों का लिफाफा खोलते समय भली प्रकार से जांच की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की सुविधा रहे। परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी। परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती रहेगी। कक्ष निरीक्षक शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे किसी भी परीक्षार्थी को अनावश्यक परेशान नहीं करेंगे।

ये निर्देश किए जारी
– परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर आएं।
– बालिका परीक्षार्थी की तलाशी शिक्षिकाएं लेंगी।
– उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अनुक्रमांक व उत्तर पुस्तिका क्रमांक लिखना अनिवार्य है।
– आधार कार्ड या अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर आएं।
– स्मार्ट घड़ी, मोबाइल, केलकुलेटर आदि उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा।
– परीक्षा के दिन परीक्षार्थी अपने साथ कई पेन लेकर आएं।
– परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थियों के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे।
– किसी भी प्रकार की नकल की कोशिश पर होगी कड़ी कार्रवाई।————– सोम्य सोनी।