आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई एवं छात्राओं की तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
छात्रों की डॉ भीमराव अंबेडकर इकाई के शिविर का शुभारंभ ग्राम रसूलपुर बिलहरी के प्राथमिक पाठशाला में तथा छात्राओं की इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ौवा में हुआ। दोनों ही स्थानों पर शिविर का उदघाटन प्राचार्य नरेंद्र कुमार बत्रा ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। प्रथम दिन राष्ट्र सेवा संकल्पना दिवस आयोजित कर ग्राम वासियों को राष्ट्र की सेवा के लिए जागरूक किया गया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं गोद लिए हुए गांव की समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे । गांव का सर्वेक्षण कर समस्याओं का अध्ययन करेंगे तत्पश्चात उन समस्याओं को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मनुष्य का अहम और उसकी बौद्धिक जड़ता समस्याओं को पैदा करती है। डॉ प्रेमचन्द ने कहा कि निर्मल मन और सर्व स्वीकार्य भाव से किया गया कार्य कभी निष्फल नहीं होता। जो जैसा है उसे वैसा अपनाना चाहिए और फिर जैसा चाहते हैं उसको ऐसा बनाना चाहिए। उद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार एवं डॉ ज्योति बिश्नोई ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ राकेश कुमार जयसवाल, डॉ नीरज कुमार, डॉ सारिका शर्मा, निखिल सिंह चौहान, इशराक अहमद खान, नंदिनी शंखधार, पवन कुमार, अंशिका, लायबा ,सरिता यादव, महिमा भारती आदि उपस्थित थे।