8:32 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

*उझानी दूध भरी पिकअप ने घोडा बुग्गी को रोंदा दो की मौत एक घायल

*उझानी दूध भरी पिकअप ने घोडा बुग्गी को रोंदा दो की मौत एक घायल।*****************

उझानी बदायूं 22 फरवरी। मुजरिया थाना क्षेत्र के बितरोई फाटक के समीप आज शाम सात बजे तेज रफ्तार दूध से भरी पिकअप ने सामने से आ रही घोडा बुग्गी को रोंद दिया। बुग्गी पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं सडक पर जाम लगा रहै ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां भांजी।
गांव बगुला नगला निवासी थानसिंह शनिवार रात सात बजे बितरोई की बाजार करके घर लौट रहे थे। उनकी बुग्गी पर सचिन 15 पुत्र ऊदल और ज्योरापार वाला गांव निवासी ऊदल सिंह 55 बैठे थे। बुग्गी जैसे ही बितरोई फाटक के पास पहुंची वैसे ही सामने से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने बुग्गी में सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में बुग्गी पर बैठे सचिन और ऊदल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुग्गी चालक थानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आरोपी चालक को ग्रामीणों ने मय वाहन के पकड़ लिया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से उझानी सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल थानसिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । हादसा होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कछला-बिल्सी मार्ग पर जाम लगा दिया। मुजरिया व उझानी पुलिस ने ग्रामीणों को लाठियां फटकार कर सडक से हटा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से शिकायत की क्योंकि बगुला नगला व ज्योरा पारवाला मंत्री का क्षेत्र है। उन्होंने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।