दो किशोरियों को बहला-फुसला कर ले गए, चार पर हुई रिपोर्ट
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से करीब तीन माह पहले दो किशोरियों को कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गए। जिसमें पीड़ित ने इसकी चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक गांव से बीती 14 नवम्बर 2024 की रात्रि समय करीब 11 बजे चचेरी-तहेरी दो नाबालिग बहनों को गांव निवासी मनोज, अनोज मेला दिखाने के बहाने उन्हे बहला फुसला अपने साथ ले गए। पीड़ित ने उनको काफी तलाश किया और गांव में पंचायत बैठाई तो गांव के ही कुंवरपाल ने 20 फरवरी तक उनको वापस लाने की जिम्मेदारी ली और कहा कि तुम कोई कार्यवाही मत करो मै लडकियो को घर पहुँचा दूंगां। बीते दिन उक्त कुंवरपाल के पास गया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि लडकियां मेरे पास है जो कर सके सो कर ले। मै लडकियां नही दूंगा। लड़कियां अपने साथ सोना चांदी व नकद 41 हजार रुपए ले गई है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि उक्त घटना में पीड़ित की ओर से गांव के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही किशोरियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।