किराना व्यापारी की हार्टअटैक से मौत, मचा कोहराम
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी एवं किराना व्यापारी राजेंद्र आर्य उर्फ़ राजू (58) की बीती शुक्रवार की रात हृदय गति रुक जाने से निधन। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। बताते है कि बीती रात उन्हे सांस लेने में कुछ परेशान हुई तो परिवार के लोग बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उनका कछला पर घाट पर अंतिम संस्कार किया। उनके निधन पर पूर्व चेयरमैन राकेश माहेश्वरी, अनुज वार्ष्णेय, सभासद राहुल माहेश्वरी, प्रखर माहेश्वरी, रानू वार्ष्णेय, नीरज माहेश्वरी, भुवनेश्वर राठी, भाजपा नेता शैलेन्द्र शर्मा, आदित्य माहेश्वरी, चौधरी राहुल वार्ष्णेय, संतोष माहेश्वरी उर्फ़ डंपी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ ध्रुव माहेश्वरी आदि ने गहरा दुःख जताया है।