8:45 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

बंद घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जला सारा सामान

बंद घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जला सारा सामान

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच की गणेश नगर कॉलोनी में एक बंद घर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आग लग गई। जिससे घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर घर का ताला तोड़कर आग लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सतेती निवासी भूरे सिंह पुत्र कुंदन सिंह ने बताया कि उसने अपना एक मकान पिछले दिनों नगर की गणेश नगर कॉलोनी में बनाया है। जिसमें उनका साला दोना-पत्तल बनाने का काम भी करता है। उन्होनें आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर अपने गांव सतेती चले गए थे। रात्रि के वक्त आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि आपके घर में आग लग गई है। जिसके बाद वह आए और उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया आग में घर में रखा घरेलू सामान व और दोना पत्तल बनाने की मशीन भी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने अज्ञात लोगों पर घर का ताला तोड़कर आग लगाने का आरोप लगाया और पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।