3:16 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

डीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

बदायूँ: 22 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना जरीफनगर में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने थाना जरीफनगर का निरीक्षण किया। नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। चौकीदारों को टिफिन वितरित किए।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने थाना जरीफनगर के निरीक्षण के दौरान वहां विभिन्न पटलों के कार्यों को देखा। मालखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्रामों के चौकीदारों को टिफिन का वितरण किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।