2:36 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने अलीगढ़ के ‘जैव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं पुरातात्विक विभाग’ के संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने अलीगढ़ के ‘जैव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं पुरातात्विक विभाग’ के संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण किया
मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-11 के बायो गु्रप के विद्यार्थियों के लिए अलीगढ़ स्थित, ‘जैव विज्ञान’, ‘वनस्पति विज्ञान’, ‘पुरातात्विक विभाग’ के संग्रहालय एवं एशिया के सबसे बड़े पुस्तकालय के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों ने संबंधित विभाग के प्राध्यापकों द्वारा विषय संबंधित विशिष्ट जानकारी अर्जित की। साथ ही उनकी प्रयोगशालाओं एवं संग्रहालयों का भ्रमण करते हुए विशिष्ट प्रायोगिक जानकाारियाँ भी अर्जित की। पुरातात्विक विभाग के भ्रमण के दौरान वहाँ सैकड़ों, हजारों वर्ष पूर्व की कलाकृतियाँ, विविध पुरातात्विक अवशेषों एवं हजारों-लाखों वर्ष पूर्व के जीवाश्मों को देखा एवं उनके बारे में ज्ञानवर्धन किया। विद्यार्थियों के लिए यह एक अनूठा एवं रोमांचकारी अनुभव था। विद्यार्थियों ने जिसका खूब फायदा उठाया और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए उनके विषय संबंधित अतिरिक्त एवं रूचिपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको ज्ञान प्राप्त करने हेतु उनकी जिज्ञासा एवं उत्सुकता को भी बढ़ाते है। इसके अलावा उनकी उच्च स्तरीय शिक्षा एवं जीवन के उज्ज्वल भविष्य निर्धारण में भी सहायक होते हैं।