9:04 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

कछला – महाशिवरात्रि को आने लगे कांवड़िए, गूंजने लगे बम-बम भोले के जयकारे

।*****//* कछला बदायूं 22 फरवरी।
कछला गंगाघाट से महाशिवरात्रि तक चलने वाली कांवड़ यात्रा शनिवार को शुरू हो गई। गंगाघाट से जल भरकर मध्य प्रदेश के भिण्ड में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त निकल पड़े । इसके साथ ही महाशिव रात्रि पर होने बाले जलाभिषेक का आगाज हो गया । सभी शिव भक्त 26 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर जलाभिषेक करेंगे। गंगाघाट पर बम बम भोले और हर हर गंगे के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। कांवड़ यात्रियों की इस टोली में हरी किशोर, सतेंद्र, जयकेश, भोले, जितेन्द्र, शोभाराम आदि शिवभक्त गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े सभी भक्त दिन रात की यात्रा के बाद महाशिव रात्रि को जलाभिषेक करेंगे।—————-+ संजय कश्यप कछला।