12:29 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी – पति के भाभी से नाजायज संबंध, बिरोध पर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का प्रयास, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

।**—*** उझानी बदांयू 22 फरवरी। नगर मोहल्ला गोतम पुरी निवासी राधा पुत्री स्व रामसेवक ने पति के भाभी से नाजायज संबंध का विरोध करने पर मारपीट कर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के प्रयास में पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। राधा ने दर्ज कराऐ मुकदमे में लिखा है कि उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्ला गंज निवासी जगमोहन से 2018 में हुई थी। पिता ने पांच लाख शादी में खर्च किऐ। मेरे पति जगमोहन हरिद्वार उत्तराखंड में रहकर नोकरी करते हैं। वही उनके भाई राजू व सोनू भी नोकरी करते हैं। कुछ दिनों तक पति का व्यवहार सही रहा फिर मारपीट करने लगे। एक दिन मेने पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बिरोध करने पर जेठ राजू, सोनू व जेठानी इकलेशा व पिंकी ने मारपीट कर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का प्रयास किया किसी तरह घर से भागकर अपनी जान व आबरू बचाई। 6 माह से अपने मायके में रह रही हूं फिर भी पति जेठ बुलाने का प्रयास कर रहे हैं। राधा ने कोतवाली पुलिस को पांचो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।