12:30 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी कुतिया व पिल्ले को जान से मारने में एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज

।***** उझानी बदायूं 22 फरवरी। पीपुल्स फार ऐनीमल संस्था के पशुप्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी युवक विश्नू कश्यप पुत्र नत्थू पर पालतू कुतिया व उसके पिल्ले को जान से मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने जांच क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सोंपी है।