12:48 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी बेटियों व पत्नी को मारपीट कर कमरे में बंद किया, पंजाब पुलिस ने मुक्त कराया पति पर रिपोर्ट दर्ज

।***** * उझानी बदायूं 22 फरवरी। नगर के मोहल्ला अयोध्या गंज निवासी मुकेश की बेटी नेहा ने अपने पति पर बेटियों सहित मारपीट कर कमरे में बंद करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में नेहा ने लिखा कि उसकी शादी 16 बर्ष पहले सुनील शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी अकाली कोरसिंह कालोनी कस्बा जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के साथ हुई थी। शुरू से ही पति मार-पीट करता था। परिवार को बचाने के चक्कर में पति के जुर्म सहती रही। इस दौरान दो बेटियां हुई। नेहा ने लिखा कि पिछले दिनों मेरे नाम एक मकान के बेदखली के काग़ज़ पर दस्तखत कराने को बुरी तरह मारपीट कर दोनों बेटियों संग कमरे में बंद कर पति सुनील भाग गया। मोबाइल से परिजनों को सूचना दी परिजनों ने पंजाब पुलिस से सम्पर्क किया तो जीरकपुर पुलिस ने बामुश्किल बाहर निकाला। नेहा अपनी बेटियो संग मायके आ गई। बताया कि वह जान से मारने की मोबाइल पर धमकी देता है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसएसआई मनोज कुमार को सोंपी है।