12:59 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी – खेत से रोटावेटर चुराने के आरोप में 6 पर रिपोर्ट दर्ज

।******* उझानी बदायूं 22 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी चरनसिंह ने अपने खेत से रोटावेटर चुराने के आरोप में मूसाझाग थाने के गांव मोहम्मदनगर सुलरा निवासी देवेंद्र, सत्यवीर,बावूहसन, रामबाबू, आबिद व शेखूपुर के रफी अहमद पर चोरी का आरोप लगाते हुए सभी 6 लोगों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सबइंस्पेक्टर विनय कुमार मामले की जांच कर रहे है।