12:28 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी – रिश्तेदार पर ट्रेक्टर खुर्द-बुर्द करने का आरोप, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

।****** उझानी बदायूं 22 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसोरा निवासी किसान ने अपने रिश्तेदार सहित तीन लोगों पर खेत की जुताई को ट्रेक्टर मांगकर ले जाने के बाद खुर्द-बुर्द ( बेचने) का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। भैसोरा निवासी अरविंद ने दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि उसने दस माह पहले स्वराज ट्रैक्टर लोन पर लिया था। पिछले दिनों मुजरिया थाने के गांव मूसेपुर निवासी मेरा रिश्तेदार रिंकू पुत्र वेदराम अपना खेत जोतने को ट्रैक्टर ले गया। काफी दिनों तक वापस मांगा नहीं दिया व मार-पीट पर उतारू हो गया। खोजबीन करने पर मालूम पडा कि रिंकू ने अपनी पहचान के सुधीर निवासी अकबराबाद सहसवान व मनोज निवासी महाराजपुर जुनावई के साथ मिलकर ट्रेक्टर को संभल में कटवा कर बेच दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच सबइंस्पेक्टर योगराज सिंह को सोंपी है।