12:57 am Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गांव आया नलमिस्त्री नाबालिग किशोरी ले उड़ा, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

।***** उझानी बदायूं 22 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोतवाली में अपनी नाबालिग बेटी को गांव में आकर नल ठीक करने वाले नलमिस्त्री सहित तीन लोगों पर बेटी को बहला-फुसलाकर कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव धमैई का मनोज गांव में आकर नल ठीक करता था। बीते दिनों उसका भाई राजीव व चाचा वेदराम ने साजिश के तहत उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर मनोज कहीं भगाकर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी को प्रयास शुरू कर दिया है।