11:53 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान “बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं (मेरी बेटी मेरा अभिमान) के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र के संयोजन एवं निर्देशन में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार की प्रमुख योजनाओ में से है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण करना है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है,बल्कि बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है । डॉ इति अधिकारी ने बताया कि आज के दौर में बेटियां खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर रहीं है । देश की बेटियां आज हरेक क्षेत्र में आत्मविश्वास से आगे बढ़कर विकसित भारत की नींव रख रही है। डॉ शुभी भाषीन ने छात्राओं को घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में जानकारी दी।डॉ प्रीती वर्मा ने कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में बताया। इस अवसर पर छात्राओं में अनामिका भारती, प्रियंका साहू, अंशिका वर्मा, वैष्णवी, रेखा साहू आदि छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ इति अधिकारी ने किया।