10:11 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

बदायूं।एक युवक व उसकी मां पर एक युवती पुलिस की शह पर बार-बार हमले और मुकदमे दर्ज कराती रही। पीड़ित ने सीओ और इंस्पेक्टर सबसे शिकायत की, लेकिन उलटा उसके खिलाफ ही एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।पीड़ित की शिकायत पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बिल्सी सीओ,उघैती इंस्पेक्टर,हल्का प्रभारी समेत अन्य लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने एसपी स्तर के अधिकारी से ही जांच करने को कहा है।

उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनका गांव में एक ही परिवार है। गांव की एक युवती की शादी 2016 में पड़ोस के गांव निवासी युवक से हुई थी। इसके बाद उस युवती ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया, जो कोर्ट में विचाराधीन है।

अगस्त 2023 में युवती ने उनके खिलाफ भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में उघैती थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें पुलिस ने एफआर लगा दी, जिसके चलते युवती ने अपने परिजनों के साथ उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंके। फायर कर जानलेवा हमला किया। घटना की शिकायत उनकी मां ने पुलिस से की, लेकिन थाना पुलिस से लेकर सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की।

11 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने उनकी मां रेखी देवी का सिर फोड़ दिया।मां ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अगले दिन बिल्सी सीओ उमेश चंद्र ने उस युवती से कहा कि वह जल्द रिटायर्ड होने वाले हैं, उसकी मदद हो जाएगी। पुलिस की शह पर युवती ने थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत छेड़खानी के आरोप में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

विवेचना सीओ बिल्सी को ही सौंपी गई। इसकी शिकायत पीड़ित की मां ने पुलिस अधिकारियों से की। इस पर सीओ ने नाराज होकर एक और रिपोर्ट उसी युवती से उघैती थाने में पीड़ित के खिलाफ दर्ज करा दी। इस पर उन्होंने बिल्सी सीओ, उघैती थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व हल्का प्रभारी रविंद्र सिंह से फिर शिकायत की, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई।
कोर्ट में पीड़ित ने बताया कि आठ जनवरी को वह मामा को अस्पताल में देखकर मां के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रात आठ बजे गांव के भगवान सिंह, आकेश, गोविंद, प्रेम, विकास व बॉबी समेत कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर व मां पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने सीओ, थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी को सूचना दी।लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद 19 जनवरी को फिर उन पर जानलेवा हमला हुआ।मां पर फायरिंग की गई। तमंचे की बट से पीटा।आरोपी मां का पर्स, आधारकार्ड, चेकबुक, घर की चाबियां और 50 हजार रुपये समेत अन्य सामान लेकर भाग गए।अदालत ने संबंधित थानाध्यक्ष को बिल्सी सीओ, उघैती इंस्पेक्टर,हल्का प्रभारी समेत अन्य पर संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।