2:15 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया

बदायूं – 21/02/25 शिवपुरम गली नं 2 बदायूं
श्री मद भागवत महापुराण कथा
शिवपुरम में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में कथा व्यास श्री पंडित कृष्ण गोपाल पाठक बिठूर धाम कानपुर ने कहा की कंस जो मथुरा का राजा था जोकि अत्याचारी और क्रूर शासक था उसकी बहन देवकी के आठवे पुत्र द्वारा उसकी मौत होने की भविष्यबाणी की गई थी ,श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया तथा |
इस अवसर पर भक्तो ने भाव विभोर होकर बधाई गीत गाये और नृत्य किया आज कथा मे श्री नारायण दास शर्मा , श्री नेमचंद् मिश्रा,श्री संजय यादव, श्री ओमप्रकाश गुप्ता ,श्री श्याम बिहारी शर्मा , श्री डॉ राजेंद्र प्रसाद जी व श्रीमती रजनी ,श्री मती शशि मिश्रा ,श्री मती पुष्पा वर्मा ,श्री मती प्रियंका शर्मा , श्री मती शिखा शर्मा, श्री मती रुचि सिंह, श्री मती विर्जेश मिश्रा ,श्री मती संतोष यादव, श्री मती भागवती शर्मा, परीक्षित श्री दिनेश चंद्र शर्मा व श्री मती संतोष शर्मा आदि ने पूर्ण मनोयोग से कथा श्रवण की | कल की कथा मे श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाये व गोबर्धन पुजा की कथा सुनाई जाना प्रस्तावित है