1:30 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

बैरमई खुर्द से बहोरन लाल चुने गए ग्राम प्रधान

बैरमई खुर्द से बहोरन लाल चुने गए ग्राम प्रधान

बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरमई खुर्द में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना आज शुक्रवार को अंबियापुर में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। जिसमें जरावन मजरा निवासी बहोरन लाल को 111 मतों से विजयी निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी सुनील कुमार ने बताया बैरमई खुर्द ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए कुल 865 मत पड़े, जिनमें बहोरन लाल पुत्र सूरजपाल निवासी जरावन को 331 मत मिले और धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 220 मत मिले। जिसमें बहोरन लाल 111 मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी ने बहोरन लाल को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी।