रामपुर टांडा में अमीन के साथ बाकीदारों ने की मारपीट
पीड़ित अमीन की ओर से चार के खिलाफ हुई रिपोर्ट
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर टांडा में दो दिन पहले बैंक की बकाया धनराशि को वसूल करने को गई तहसील की राजस्व टीम के साथ बकाएदारों ने अभद्रता करते हुए एक अमीन के साथ हाथापाई कर दी। साथ ही उसकी नदगी और जंजीर भी छीन ली। जिसके बाद पीड़ित अमीन ने चार लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।
मिली जानकारी मुताबिक 19 फरवरी को एसडीएम के आदेशानुसार वसूली के लिए टीम बनाई गई, जिसमें पीएनबी शाखा प्रबन्धक और सग्रह अमीन आर्येद्र कुमार, श्रीपाल सिंह व अशोक कुमार एवं सग्रह अनुसेवक शराफत आदि थे। जिसमें ग्राम रामपुर टांडा के बकायेदार नत्थू पुत्र चन्द्रपाल पर पंजाव नेशनल बैंक अम्बियापुर का बकाया अंकन 201322 रुपये, उ0प्र0 सहकारी ग्रामीण विकास बैंक बिल्सी का बकाया 157774 रु0 कुल बकाया 359096 रुपये का बकाया चल रही थी। उक्त बकायादार से टीम द्वारा तकाजा कर रहे थे तभी बाकीदार का भतीजा सुधीप कुमार, भूरे, अरविन्द पुत्रगण नत्थूलाल अपनी दंबगई के बल पर लाठी डण्डा व लोहे की सरिया लेकर गन्दी गन्दी गालिया देते हुए टीम के साथ मारपीट करने लगे और जाने से मारने की धमकी देते हुए सग्रह अमीन आर्येन्द्र कुमार के साथ जमकर मारपीट की और उठाकर नाली में पटक दिया। जिसमें उनके गुम चोटे लगी है और संग्रह अमीन आर्येन्द्र कुमार का उक्त लोगो में मोबाइल छीन कर जमीन में पटक कर तोड दिया और जेब से 8000 रुपये व गले की सोने की जंजीर छीन झपट में गिर गयी है। उक्त दबंग लोग टीम को व अमीन आर्येन्द्र कुमार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि घटना में नत्थूलाल समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस जांच जुट गई है।