6:39 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

जनता के लिए रामबाण के तरह काम कर रहा है सूचना का अधिकार

जनता के लिए रामबाण के तरह काम कर रहा है सूचना का अधिकार

बिल्सी में हुई गोष्ठी में बोले राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त

बिल्सी। तहसील बार एसोसियेसन के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने यहां नवसृजित विधिक सहायता केंद्र की फीता काटकर लोकार्पण भी किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार जनता को बेहतर सुविधाओं उलपब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बनाया है। जनता को इसका अधिक से अधिक प्रयोग कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि सूचना का अधिकार जनता के लिए रामवाण की तरह काम कर रहा है। जो भी अधिकारी सूचना के अधिकार के तहत जनता को सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा रहे है। उनके खिलाफ विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें अधिवक्ताओं से सूचना का अधिकार का प्रसार-प्रचार कर जनता इसका महत्व बताएं। इससे पहले राज्य सूचना आयुक्त ने तहसील में बने नवसृजित विधिक सहायता केंद्र का लोकार्पण भी किया। सभी अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अर्जित वर्मा के अलावा तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव वागीश बाबू माहेश्वरी, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, हेमेंद्र कुमार सिंह, आशीष शर्मा, अवधेश पाराशर, विवेक राठी, मुनीष सक्सेना, ग्रीश कुमार, मनीष असावा, गौरव माहेश्वरी, अखिलेश सक्सेना, वीरपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।