12:51 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

एनएसएस द्वितीय इकाई का दूसरा एक दिवसीय शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय इकाई का द्वितीय एकदिवसीय शिविर महाविद्यालय में सफाई अभियान के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार की नेतृत्व में स्वयंसेवायों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर खेल के मैदान में उगे अवांछनीय झाड़ झंकाड़ को साफ किया।
बौद्घिक सत्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सारिका शर्मा, डॉ जुनेद आलम, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ राशेदा खातून, डॉ गौरव सिंह, डॉ नीरज कुमार , डॉ पवन कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर इशराक अहमद खान, निखिल कुमार सिंह, प्रियांशी, अनामिका मिश्रा, रोशनी, सेजल, श्रुति, प्रिया भारद्वाज,कौशल कुमार, नीशू,दीक्षा, अनुराधा शीतल, संध्या आदि उपस्थित थे।