। ******
उझानी बदायूं 21 फरवरी । नगर में शुक्रवार की सुबह से लेकर दोपहर तक तीन स्थानों पर गौवंश सांड़ों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। नागरिकों ने आशंका व्यक्त की कि इन्हें कोई जहरीली चीज खिलाई गई है। तड़प रहे गौवंशों के इलाज के लिए नागरिकों ने पशु चिकित्सकों को फोन किया मगर वह गौवंशों के जिंदा रहने तक नही आ सके । पुरानी अनाज मंडी में जरूर एक सांड को ड्रिप लगाई गई । मगर वह बच ना सका क्योंकि इलाज में देरी हो गई ।
नागरिकों ने बताया कि आज सुबह पुरानी अनाज मंडी और एमजीपी कालेज रोड पर तीन गौवंश तड़पते नजर आ रहे थे। सांड़ो की हालत देख कर नागरिक और पशु प्रेमी भी मौके पर जुट गए और उन्होंने गौवंशों के इलाज के लिए पशुओं के चिकित्सक को फोन किया मगर वह पशुओं के इलाज को समय से ना आ सके। तीनों गौवंशों ने दोपहर तक एक एक कर दम तोड़ दिया। समाजसेवीयो ने तीनों गौवंशों को मिट्टी में दफन करा दिया।
इसको लेकर पशु चिकित्सक व जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। नागरिकों की माने तब एक नही तीन गौवंशों को तड़पता देख नागरिकों ने जिला प्रशासन तक को फोन किया मगर किसी ने भी नागरिकों की बात को अनसुना कर दिया।