1:29 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

बिसौली। श्री निकुंज कोल्ड स्टोर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ

बिसौली। नगर के दबतोरी रोड स्थित श्री निकुंज कोल्ड स्टोर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ हुआ।
शुक्रवार को श्री निकुंज कोल्ड स्टोरेज के शुभारंभ अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्या ने कहा क्षेत्र में एक नया कोल्ड स्टोर खुलने से क्षेत्रीय किसानों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। अमित अग्रवाल ने कहां क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके लिए यह कोल्ड स्टोर बनाया गया है। गुड्डू पाराशरी ने कहा यह कोल्ड स्टोर एक लाख बोरी की भंडारण क्षमता के साथ क्षेत्र के किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। अंत में प्रेरित अंत में आकर्ष अग्रवाल ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, गोरे प्रधान, रवि प्रकाश अग्रवाल, भावना अग्रवाल, पायल अग्रवाल, आकर्ष अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, वीरेंद्र यादव, प्रभाकर शर्मा लिट्टे, भैरो प्रसाद मौर्य, प्रदीप प्रधान, मनोज यादव, एड. मुकेश कुमार, डॉ. प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।