1:34 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तहसील परिसर के हाल में आयोजित एक समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी हृदेश शर्मा ने शपथ दिलाई

बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तहसील परिसर के हाल में आयोजित एक समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी हृदेश शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मल्होत्रा ने पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। अधिवक्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।तहसील परिसर के हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि बार व बेंच का तालमेल बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। अधिवक्ताओं की जो समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें मिल बैठकर निपटाया जाएगा। सीओ संजीव कुमार ने तहसील बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी, और सहयोग बनाएं रखने की अपील की। शिरीष मल्होत्रा ने कहा कि न्याय के मंदिर में सबको न्याय मिले और उसमें देरी न हो, ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा हमें व्यक्तिगत की बजाय समाज हित में न्याय के लिए कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी हृदेश शर्मा ने नवनर्वाचित अध्यक्ष एड. अनूप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल यादव, सचिव प्रेमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नवल शर्मा, सह सचिव योगेश मौर्य, ऑडिटर नाजिम खान, मीडिया प्रभारी भविष्य कुमार सिंह, सदस्य विजय भान सिंह, रजा अब्बास, एवं स्नेह गौरव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, सब रजिस्ट्रार वेद प्रकाश कठेरिया सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।