2:04 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

ह्रदयगति रुकने से बेहटा डम्मर नगर के प्रधान की मौत

ग्राम पंचायत बेहटा डम्मर में शोक की लहर
ककराला।
विकास क्षेत्र कादरचौक के गाँव बेहटा डम्बरनगर के रहने वाले वर्तमान प्रधान मुहम्मद शफी पुत्र मुहम्मद तकी की गुरुवार की रात अचानक मुहम्मद की अचानक तबियत खराब हो गई उनके सीने में अचानक दर्द उठा परिवार वाले उनहे बदायूं ले गए थे जहाँ से दवा लेकर घर आ गए जिसके बाद तबीयत में सुधार हो गया। शुक्रवार को बारह बजे फिर तबीयत बिगड़ गई परिवार वाले हायर सेंटर बरेली ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया।परिवार वालों का कहना है कि हार्टअटैक का दर्द उठा था। मुहम्मद शफी 9 साल ग्राम पंचायत के प्रधान रहे अभी एक साल और शेष थी। उनहोंने गाँव में काफी विकास कार्य कराया था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है कल शनिवार को दोपहर के बाद दफन होगा।
अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया उनके निधन की खबर से ग्राम पंचायत में शोक की लहर है।