डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सहसवान ( बदायूँ ) के भूगोल विभाग के एम.ए. तथा बी.ए. का सामूहिक का शैक्षिक भौगोलिक परिभ्रमण ( टूर ) उत्तराखण्ड के नैनीताल व भीमताल में गया।
उक्त टूर में छात्र छात्राओं ने नैनीताल की नैनी झील में वोटिंग का लुत्फ़ लिया। इसके बाद भीमताल में टूर वर्क तथा डेटा कलेक्शन का कार्य किया।
भौगोलिक परिभ्रमण में अनिल कुमार, मो.आरिश, आशीष यादव, अनूप यादव, मो. राहिन वेग, मीर आलिम, विनोद यादव, रीना, सोनिया, शोभा यादव, अरीबा, हुमा, पूनम, आरती, आयशा, ख़दीजा, अनीता शाक्य, नीतू सागर, आस्था सक्सेना आदि छात्र/छात्र सम्मिलित रहे।
भूगोल विभाग के प्रवक्ता व टूर प्रभारी प्रो. मोहित भारद्वाज के अतिरिक्त प्रो. ज्ञानेंद्र कशयप, डॉ. नीलोफ़र खान, डॉ. एम.पी.सिंह, प्रो. निक्की माहेश्वरी, प्रो.दिव्यांश सक्सेना का भी इस शैक्षिक परिभ्रमण में विशेष सहयोग रहा।
शैक्षिक परिभ्रमण में जाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को प्रो. तृप्ति सक्सेना ने टूर के नियमों से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. निशान्त असीम ने भूगोल के शैक्षिक परिभ्रमण में जाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।