महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज ‘युवा प्रतियोगी’ के अंतर्गत खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के.वर्मा जी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम खेल प्रभारी कुमारी प्रार्थना सोलंकी के नेतृत्व में हुआ एवं उनके सहयोगी श्रीमती रेणु कन्नौजिया एवं कुशल कान्त राठौर रहे।कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम अर्चना झा द्वारा गुरु पूजा एवं मेडिटेशन के साथ हुआ।तत्पश्चात जिले के विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राएं एवं उनके साथ आए अध्यापकों के निर्देशन में नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। महर्षि विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं द्वारा भी प्रदर्शन किया गया।जूनियर वर्ग में शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल से प्राइमरी वर्ग से छात्राएं एवं जूनियर वर्ग में छात्र प्रथम स्थान पर रहे। सभी छात्र-छात्राओं ने खेल में बहुत ही अच्छी प्रतिभागिता निभाई एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बच्चों का तालियों के साथ उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर आसीन विमल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस मौके पर संपूर्ण विद्यालय परिवार की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही।
मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान, डॉ रितु रस्तोगी एवं श्वेता सैनी।