3:47 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने परमाणु ऊर्जा कंेद्र नरौरा का शैक्षिक भ्रमण

मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने परमाणु ऊर्जा कंेद्र नरौरा का शैक्षिक भ्रमण किया
मदर एथीना स्कूल के कक्षा-11 के विद्यार्थियों को माननीय जिलाधिकारी महोदया श्रीमती निधि श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्रीमान केशव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय डॉ0 प्रवेश कुमार एवं समन्वयक महोदय श्रीमान विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब, बदायूँ द्वारा आयोजित नरौरा, बुलंदशहर स्थित परमाणु ऊर्जा कंेद्र के शैक्षिक भ्रमण पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ। वहाँ पहुँचने पर वहाँ के चीफ ट्रेनिंग इंजीनियर श्रीमान गौर सर द्वारा विद्यार्थियों को वहाँ के विषय में विशिष्ट जानकारी प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला हैवी वाटर न्यूक्लियर रियेक्टर है जहाँ प्रमुख यूरेनियम 235 का प्रयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है। इसके बाद वहाँ मीटिंग हॉल में विद्यार्थियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा कुल पाँच पुरस्कारों में मदर एथीना स्कूल के जयंत शंखधार एवं अभिनव पाठक द्वारा अपना विशिष्ट प्रदर्शन करते हुए उनमें से दो पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया गया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि यह अवसर विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों द्वारा उनके अपने जीवन में कुछ बड़ा करने व बनने की अभिप्रेरणा प्राप्त होती है साथ ही देश के अतुलनीय प्रयोगों एवं उपक्रमों के विषय में जानकारी भी प्राप्त होती है जिससे उनका ज्ञानवर्धन होता है। इस संबंध में उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अभिप्रेरित भी किया।