3:38 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

कछला क्षेत्र में गिरे ओलों से आलू, सरसों की फसल को नुक़सान

।***** कछला बदायूं 21 फरवरी।
बीती रात कछला क्षेत्र के गांव खजुरारा, पिपरोल, सरोता, ननाखेड़ा , आदि दर्जनों गांव में तेज हवा के साथ बारिश व ओले पडने से आलू सरसों की फसलों को काफी नुक़सान हुआ। वही गेंहू की फसल खेतों में बिछ गई। कछला क्षेत्र में रात तेज बारिश के साथ ओले पडे जिससे किसानो की आलू, सरसों ,लाहा,की फसलों को काफी नुक़सान हुआ। वही गेंहू की फसल तेज हवा से खेतों में गिर गई। किसान गिरीश कुमार सिंह तोमर, देवचंद, ओमवीर कश्यप, मीलाल, श्रीपाल ठाकुर, राकेश तालेवर, राहुल कश्यप, आदि ने बताया कि ओले तेज हवा व बारिश ने किसानों की कमर तोड दी। ———————– संजय कश्यप कछला।