2:13 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ के आई॰टी॰शिक्षक ने दूरदर्शन पर दिए साइबर अपराध के विरूद्ध टिप्स

ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं की शाखा के आई॰टी॰ शिक्षक मोहिउद्दीन ने दूरदर्शन के माध्यम से बरेली मण्डल के लोगों को साइबर अपराध के प्रति सजग रहने के सूत्र दिए।वर्तमान में साइबर अपराध की बढ़ती प्रवत्ति को देखते हुए भारत के राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल दूरदर्शन(बरेली मंडल) के माध्यम से सभी मंडल वासियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक फ़ोन कॉल य वीडियो कॉल करने वालों के झांसे में न आने के तौर-तरीकों से रूबरू कराया।उन्होंने बताया के यह तकनीकी का युग है परंतु फिर भी हम तकनीकी को अपने ऊपर न हावी होने दें,फिर भी किसी प्रकार का ऑनलाइन छल कपट यदि कोई कर भी दे तो तुरंत उसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें।मोहिउद्दीन ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं में आई॰टी॰ के शिक्षक हैं,स्कूल की बदायूँ शाखा में आई॰टी विषय को प्रस्तावित करने का श्रेय मोहिउद्दीन सर को ही जाता है,उन्होंने यह भी बताया के बच्चों के लिए आना वाला युग आई॰टी क्षेत्र में उत्तम है।