हाइवे पर दो बाइक भिड़ी, तीन लोग हुए घायल
बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव पिंडौल के निकट पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा सीएचसी लाया गया। जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव पिंडौल निवासी तिलक सिंह पुत्र हीरा लाल अपनी बाइक से पुत्र ललतेश के साथ सुबह 11 बजे नरैनी चौराहे की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उसकी बाइक के पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बदायूं निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र नरेश भी घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को बिल्सी सीएचसी भेजा है। जहां चिकित्सकों ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।