टेंट पिचिंग में लक्ष्मीबाई, कमल तथा एपीजे अब्दुल कलाम टोली मारी बाजी
बिल्सी महाविद्यालय में संपन्न हुआ रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर
बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। रोवर्स रेंजर्स ने परिसर में सुंदर तंबू बनाकर गुब्बारे, झालर से सजाया। तंबुओं निर्माण के साथ सभी गैजेट भी बनाए। बिना बर्तन के स्वादिष्ट भोजन भी तैयार किया। निर्णायक अतिथियों ने जिसका स्वाद लेकर प्रशंसा की। प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से रोवर रेंजर्स में अवश्य ही बदलाव आएगा और वह विषम परिस्थितियों में सीमित संसाधनों में अच्छे से अच्छे कार्य कर सकेंगे। रोवर प्रभारी शाहबुद्दीन अली खान ने कहा कि रोवर रेंजर्स के सामने कोई भी कार्य असंभव नहीं है वे प्रत्येक स्थिति में अपने दायित्वों के प्रति जागरूक रहते हैं। रोवर्स रेंजर प्रशिक्षक मोहम्मद असरार ने प्रशिक्षण में ध्वज शिष्टाचार के बारे में विस्तार से समझाया तथा अभ्यास कराया। इसके अतिरिक्त रोवर रेंजर्स के इतिहास, टोली निर्माण, बाया हाथ मिलाना, सिटी के संकेत गांठ बंधन, भलाई का कार्य करने के साथ संगठन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। टेंट पिचिंग में रानी लक्ष्मीबाई, कमल, तथा एपीजे अब्दुल कलाम टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंदिरा गांधी, तथा भारत की बेटी टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बबीता यादव, कोमल मिश्रा, अखिलेश, क्रांति, गुंजन, सीमा, स्नेहा शाक्य, अलका, रिंकल, आस्था माहेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय, लक्ष्मी, सिमरन, फिजा कादरी, मंतशा कादरी, सादाब, नौशीन, सबिया, पूजा, पुष्पा, प्रीति, प्रियांशु शर्मा, अनीता, रिजवान, ओवैस, शोएब, अभय यादव ,काव्य जैन, देवेश वत्स, सचिन कुमार, लडाम्, देवेश सागर, हिमांशु महेश्वरी आदि मौजूद रहे।