12:18 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया क्षेत्र के दो इंटर कालेजों मे यू पी बोर्ड हाई स्कूल /इंटर की परीक्षा सेंटर बने

मुजरिया क्षेत्र के दो इंटर कालेजों मे यू पी बोर्ड हाई स्कूल /इंटर की परीक्षा सेंटर बने जानकारी अनुसार कृषि इंटर कालेज अलीगंज मुजरिया चौकी मे हाई स्कूल /इंटर की छात्राओं का स्थाई सेंटर प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान के हाई स्कूल /इंटर केछात्र /छात्राओं , राधेलाल इंटर कॉलेज कछला के हाई स्कूल/इंटर के छात्र छात्राओं , कस्तूरवा उच्तर माध्यमिक स्कूल खंदक़ सहसवान के हाई स्कूल की छात्राओं कुल 509 छात्र /छात्राये परीक्षा देंगे जानकारी केंद्र व्यवस्थापक विजयपालसिंह सोलंकी नी दी तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट पियूष गंगवार है
यहाँ दोनों सेंटरो पर अनुशासन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चिचत है व्यवस्थाएं बनाई जा रही थी साफ सफाई चल रही थी

क्षेत्र मे आरती devi टी सी यादव इंटर कॉलेज वसावन पुर मे आरती देवी टी सी यादव इंटर कॉलेज वसावनपुर, महत्मा गाँधी इंटर कॉलेज, अयोध्या प्रसाद उच्तर माध्यमिक विधालय, एन एल स्टार इंटर कॉलेज रामबेनी उच्तर माध्यमिक विद्यालय उझानी एवं महुराम स्मारक उच्तर माध्यमिक विद्यालय रिसौली ओम नमा शिवाय इंटर कॉलेज रूहान सहित समस्त हाई स्कूल के 266 छात्र /169 छात्राएं सेंटर पर यू पी बोर्ड की इंटर के127 छात्र /279 छात्राएं सहित 841 कुल chhatr/छात्राएं परीक्षा देंगे जानकारी केंद्र व्यवस्थापक ashok कुमार गुप्ता ने दी यहाँ पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजकमल भारती है