11:59 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

यूकेलिप्टस के पेड़ों को रातों रात काट डाला।

मुजरिया मुजरिया से कछला मार्ग पर सड़क किनारे खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदारों ने काट लिया।जानकारी पर पहुंची बन विभाग टीम ने जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र में मुजरिया कछला मार्ग पर गांव नगला भिंड के पास गांव के ही सिपट्टर सिंह के खेतों के किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ खेत स्वामी ने ठेकेदार को बेच दिए जिनको ठेकेदार ने रातों रात काट डाला।
ग्रामीणों को शक हुआ कि पेड़ सड़क किनारे खड़े सरकारी है तो बन विभाग को सूचना दी जिस पर बन विभाग ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
ज्ञात रहे कि पिछले माह भी इसी मार्ग पर सरकारी यूकेलिप्टस के बड़े बड़े पेड़ काट लिए गए जिसकी जांच भी खानापूर्ति कर दी गई,जिससे प्रतीत होता है कि इस तरह के मामलों में वनविभाग की संलिप्तता की बू आती है।