घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत दो लाख की चोरी की।
पति के बाहर होने पर पत्नी घर में बच्चों संग सो रही थी।
मुजरिया थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव मंगू नगला मे विगत रात को एक घर में सोते वक्त दीवार फांदकर घुसे अज्ञात चोरों ने एक घर से नगदी समेत डेढ़ लाख की चोरी कर ली। जाग होने पर मारने की धमकी देते हुए अज्ञात चोर फरार हो गए। गृह स्वामीनी ने पी आर वी 112 को सुचना देकर पुलिस ने मामले की छानबीन की थाना पुलिस भी मोके पर जाँच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव मंगू नगला में बुधवार की मध्य रात गांव के उमेश पुत्र रामभरोसे के घर में घर की दीवार फांदकर घुसेअज्ञात चोरों ने कमरे में बक्से में रखे रुपयों समेत जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी देते हुए उमेश की पत्नी अनारकली ने बताया कि उसके पति उत्तराखंड में खाद बीज का काम करते है जो घर पर नहीं थे,बच्चों के साथ घर में अकेली बरामदा में सो रही थी।रात लगभग 12 बजे के करीब दीवार फांदकर दो तीन अज्ञात चोर घुस आए जिन्होंने कमरे को खोलकर बक्से में रखे लगभग साठ हजार रुपए निकाल लिए और डरा धमका कर कानों के कुंडल,गले की चेन निकाल ली।
उमेश की पत्नी ने बताया कि चोर चोरी कर फरार हो गए तो शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।सुबह तड़के ही 112 को सूचना दी,तब पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
इधर उमेश को सूचना मिलते ही गांव को चल दिया,रास्ते में फोन से बताया कि उसने कुछ जमीन खरीदने को तय कर रखी थी जिसके लिए लगभग साठ हजार रुपए इकट्ठे कर लिए थे जो घर में रखे थे।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।इधर घटना की जानकारी के बाद ही पुलिस जांच में जुट गई है।