10:39 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

छत्रपति शिवाजी भाषण स्पर्धा में रुचि सागर, कार्तिक सक्सेना एवं वान्या दलेला ने मारी बाजी

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर भाषण स्पर्धा के परिणाम

मराठा- सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बांटे पुरस्कार

पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के खिले चेहरे

बदायूं, आर्य समाज चौक स्थित रस्तोगी धर्मशाला में वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मराठा सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित भाषण स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
शिशु वर्ग में वान्या दलेला,वेदिका शर्मा, सिद्धि गुप्ता बाल वर्ग में कार्तिक सक्सेना,उत्कर्ष शंखधार, वंश वर्मा.तरुण वर्ग में रुचि सागर नितिन कुमार,स्वकीर्ति पाठक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विजयी प्रतिभागियों को HS ज्वैलर्स के सचित वैश्य, अशोक कुमार सिंह (इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली) जितेंदर महाजन, अतुल अलंकार, अवनीश वर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह, नकद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
आगन्तुक अतिथियों का परिचय श्रीकान्त मराठा एवं धन्यवाद आभार संग्राम मराठा ने किया.
इस अवसर पर सिकन्दर पटेल, दिलीप,अनिल, रामचंद्र, शिवाजी, हरि, शनि, संजय,मराठा उपस्थित रहे.