3:18 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगाघाट पर एक ही रात मे दो स्थानों से चोरी

।***** कछला बदायूं 20 फरवरी। गंगाघाट के बार्ड नंबर 3 निवासी बब्लू पुत्र मेवाराम ने बताया कि वह गंगाघाट के किनारे कण्ठी माला एवं खिलौना इत्यादि का ठेला लगाता है। मंगलवार की रात वह रोजाना की भांति अपना ठेला बन्द करके अपने घर चला गया। सुबह जब वह अपना ठेला खोलने के लिए पहुंचा तो उसके ठेले से कण्ठी, माला, खिलौना, पीतल की चूड़ी सहित लगभग चालीस हजार रूपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने कछला पुलिस से मामले की शिकायत की है। इधर गंगाघाट के ही चीकू पंडा ने बताया कि उनके घाट से बिस्तर, चादर, चंदन, कपूर, मूर्ति, डीजल सहित काफी सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है। परन्तु पुलिस उपरोक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गंगाघाट के किनारे इस प्रकार की चोरी की बारदात आये दिन हो रहीं हैं परन्तु पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है
————-** संजय कश्यप कछला।