10:53 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

बजट का झोला खाली है- ओमकार सिंह

उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ,अध्यक्ष, ओमकार सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर बार बजट आता है और सरकार यही कहती है कि यह यूपी में अब तक का सबसे बड़ा बजट है उन्होंने कहा यह बजट नहीं बड़ा ढोल है जिसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खाली है, यह बजट खोखला है और इस बजट का झोला भी खाली है जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है वह सोच रही है प्रवचन तो आ गया बजट कब आएगा यहां तक बदायूं में केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद बजट में बदायूं के लिए कुछ नहीं है।