2:08 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में तीन दिवसीय नवम वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2024- 25 का शुभारंभ

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में तीन दिवसीय नवम वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2024- 25 का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० राजधन द्वारा किया गया, साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि “खेलों के साथ अनुशासन एवं सहयोग की भावना को बढ़ाना चाहिए और परिणाम को भूलकर प्रतिभाग करना चाहिए”। तत्पश्चात क्रीड़ा अधिकारी डॉ० सतीश कुमार ने सभी छात्राओं को आंतरिक खेलों के नियमों के बारे में जानकारी दी एवं डॉ० बृजेश कुमार द्वारा खेल की शपथ दिलाई गई, शपथ के माध्यम से खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया । प्राचार्य द्वारा छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर मार्च पास्ट कराई गई एवं सभी खेलो का शुभारंभ फीता काटकर किया गया । पहली कैरम प्रतियोगिता के अंतर्गत लगभग 85 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ भावना सिंह एवं कु० सरिता गौतम द्वारा किया गया। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – उर्वशी सिंह बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंशिका बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान मुस्कान बीए द्वितीय वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार महक बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ बृजेश कुमार एवं डॉ ऋषभ भारद्वाज रहे। द्वितीय शतरंज प्रतियोगिता रही जिसमें लगभग 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ ऋषभ भारद्वाज, कु० सरिता गौतम एवं श्री रोहित कुमार ने किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाहीन सैफी बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान गौरवी साहू बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान उर्वशी सिंह बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया । शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ बृजेश कुमार एवं डॉ भावना सिंह रहे । खेलों को सुचारू रूप से चलाने में महाविद्यालय के समस्त परिवार का सहयोग रहा। क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिवस के अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ सतीश कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।