2:10 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल द्वारा विद्यार्थियों हेतु नानकमत्ता के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन


मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-4, 5 एवं कक्षा-8 के विद्यार्थियों के लिए पीलीभीत के पास नानकमŸाा के निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी नानकमŸाा में स्थित नानक सागर डैम देखने गए और जिसका दृश्य मनोहारी था, इसके अलावा विद्यार्थियों ने वहाँ पहुँचकर नानकमŸाा में सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव की तपस्थली में स्थित सुप्रसिद्ध गुरूद्वारे का भ्रमण कर वहाँ के अनुपम सौंदर्य का आनंद लिया तथा वहाँ स्थित संग्रहालय में सिक्खों के दस गुरूओं के विषय में महŸवपूर्ण जानकारी अर्जित की। साथ ही स्वधर्म की रक्षा हेतु उनके अमिट बलिदान के विषय में भी ज्ञान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने वहाँ जाकर सेवा भाव, अनुशासन के साथ-साथ प्रेम और सद्भाव का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों को विद्यालय एवं कक्षा-कक्ष के शिक्षण के साथ-साथ बाहर की दुनिया में निकलकर व्यवहार के माध्यम से अर्जित ज्ञान अधिक महŸवपूर्ण होता है। वर्तमान शिक्षा पद्धति में भी इसी पर विशेष बल दिया गया है कि विद्यार्थी बिना किसी दबाव के उन्मुक्त वातावरण में शीघ्रता से ज्ञान अर्जित कर लेता है। अतः हम इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु ऐसे आयोजन के लिए विशेष प्रयासरत रहते हैं।