12:21 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

सांसद धर्मेन्द्र यादव बदायूँ- सम्भल के दो दिवसीय दौरे पर

समाजवादी पार्टी के नेता,संसद में मुख्य सचेतक व सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे पर बदायूँ,सम्भल आ रहे हैं तथा विभिन्न कार्यक्रमो ने सम्मिलित होंगे।
जिसके अंतर्गत दिनांक 21 फरवरी 2025 को बगीचा बैंकट लॉन,बबराला सायं 05 बजे श्री जय कुमार यादव उर्फ पप्पन के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होंगे,सायं 06:30 बजे सहसवान विधानसभा के ग्राम होतीपुर में स्व0 पातीराम के आकस्मिक निधन पर व ग्राम नसीरपुर में स्व0 अकमल खां उर्फ चमन के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तथा रात्रि 09 बजे बदायूँ स्थित पूनम मैरिज लॉन में बलवीर सिंह यादव की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे।रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास पर करेंगे।
दिनांक 22 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे स्व0 मुन्तख़ब अहमद नूर साहब के आकस्मिक निधन पर ककराला स्थित उनके आवास पर जाकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे,अपरान्ह 12 बजे बदायूँ स्थित अमर प्रभात के संपादक वेदभानु आर्य के पुत्र के विवाह उपरांत उनके आवास पर नवयुगल को आर्शीवाद देंगे,अपरान्ह 02 बजे मुशर्रत अली उर्फ हाजी बिट्टन के इस्लामनगर स्थित आवास पर निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,अपरान्ह 03 बजे स्व0 श्रीपाल सिंह के चंदौसी स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तथा सायं 04 बजे चंदौसी स्थित ज्ञानवती बैंकट लॉन में बलवंत सिंह के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होंगे।